
साल 2015-16 में रिलीज होने वाली चार हिंदी फिल्मों की निर्माता कंपनी फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने इनके संगीत से जुड़ा सौदा टी-सीरीज से किया है। टी-सीरीज इन फिल्मों के म्यूजिक की मार्केटिंग करेगी। इनमें सबसे बड़ी फिल्म है सलमान खान की।Ja
सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी ये फैमिली फिल्म 12 नवंबर को रिलीज होने वाली है। इसमें सोनम कपूर, नील नितिन मुकेश और अनुपम खेर भी दिखेंगे। “मैंने प्यार किया’, “हम आपके हैं कौन’ और “हम साथ- साथ हैं’ के बाद सूरज व सलमान की हिट जोड़ी ये बहु-प्रतीक्षित फिल्म ला रही है।
इसके अलावा 2016 में रिलीज होने वाली नीरज पांडे द्वारा निर्देशित सुशांत सिंह की फिल्म भी सौदे में शामिल है। ये क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर आधारित है। तीसरी फिल्म भी बायोपिक है। इसमें सोनम कपूर फ्लाइट अटेंडेंट नीरजा भनोत की भूमिका निभा रही हैं जो अपह्रत विमान के यात्रियों की रक्षा में मारी गई थीं।
इस करार में चौथी फिल्म है सोनाक्षी सिन्हा की एक्शन एंटरटेनर। इसका निर्देशन “गजनी’ फेम ए.आर. मुरुगदास ने किया है और इसमें सोनाक्षी पहली बार एक्शन अवतार में दिखेंगी। इस करार में टी-सीरीज इन फिल्मों के म्यूजिक की मार्केटिंग तो करेगी ही साथ में गाने भी बनवाएगी।